झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा शारीरिक शोषण, 5 साल में 2 बार कराया गर्भपात - Jamshedpur News

जमशेदपुर में एक युवती ने एक युवक पर शादी के सपने दिखाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

जामशेदपुर में युवती से शारीरिक शोषण

By

Published : Jun 30, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 10:50 AM IST

जमशेदपुर: जिले के कोवाली चाकड़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की से ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. आरोपी की ओर से शादी करने से मना करने पर पीड़िता अपने परिजन और समाजसेवी महिलाओं के साथ प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पहुंची. पीड़िता ने बताया कि महिला थाने से इंसाफ नही मिला. पंचायत स्तर पर बैठक में उसके पक्ष में फैसला आया है.इसके बावजूद मेरी फरियाद कोई नहीं सुन रहा.

जामशेदपुर में युवती से शारीरिक शोषण

पीड़िता ने बताया कि 5 साल के दौरान उसके प्रेमी ने 2 बार उसका गर्भपात भी कराया है. इसके बाद प्रेगनेंसी के सारे कागजात जला दिए. आरोप है कि युवती पर शादी की बात करती है तो उसे डराया धमकाया जा रहा है. इस मामले को लेकर पीड़िता महिला थाने भी गई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई. गांव में पंचायत की बैठक में उसके पक्ष में फैसला आया, लेकिन लड़का शादी के लिए तैयार नहीं है.

पीड़िता का साथ देने वाली महिला समाजसेवी सह अधिवक्ता सुधा कुमारी ने बताया कि पीड़िता गरीब है, अब लड़का इसकी सम्पति को भी हड़पना चाहता है. आरोपी युवक लगातार पीड़ित युवती से पैसे की मांग कर रहा है. हालांकि इसके बाद भी वो समाज में शादी करने से इनकार कर रहा है. हमे कानून और प्रशासन पर पूरा भरोसा है. हम पीड़ित युवती को न्याय दिलाकर रहेंगे.

Last Updated : Jun 30, 2019, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details