जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के रामजनम नगर के पास खरकई नदी (Kharkai river) में नहाने के दौरान दो बच्ची डूब गई. दोनों को डूबते देख पास में ही मौजूद लोगों ने नदी में छलांक लगाकर एक बच्ची को बचा लिया. लेकिन 8 वर्षीय प्रियंका नदी की तेज धार में बह गई. घटना के बाद नदी में प्रियंका की तलाश जारी है. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद अब तक उसका पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर में डोभा में डूबने से दो सगी बहन की मौत, परिवार में मातम
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कदमा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश में टीम को लगा दिया. उन्होंने बताया कि दोपहर में प्रियंका अपनी छोटी बहन नंदनी के साथ रामजनम नगर घाट पर खरकई नदी में नहाने गई थी. पड़ोस की रहने वाली प्रियंका की सहेली बरखा भी उसके साथ थी. नहाने के दौरान बरखा और प्रियंका दोनों नदी की तेज धार में बहने लगी. जिसके बाद नंदनी ने शोर मचाया तो आसपास नहा रहे लोगों ने तैरकर बरखा को बचा लिया. लेकिन प्रियंका का पता नहीं चल पाया. थाना प्रभारी ने बताया कि तैराकों और सोनारी के गोताखोरों की मदद से बच्ची की खोजबीन की जा रही है. तेज बहाव होने के कारण बच्ची को खोजने मे परेशानी हो रही है.
नहाने के दौरान दो बच्ची डोभा में डूबी
वहीं कुछ दिन पहले भी मुसाबनी प्रखंड के तिलाबोनी गांव में डोभा में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई थी. दोनों बच्ची एक ही परिवार की थी. बताया जा रहा है कि तिलाबोनी के रहने वाले करन पाल की दो नाबालिग बच्ची गांव के ही डोभा मे नहाने गई थी. नहाने के दौरान ही एक का पैर फिसल गया, जिसके कारण वो गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए दूसरी बहन ने भी डोभा में छलांग लगा दी और दोनों डूबने लगी. दोनों की आवाज सुननकर आस-पास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को डोभा से बाहर निकाला.