जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित धातकीडीह तालाब से गुरुवार की सुबह एक युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि गुरुवार तड़के टहल रहे स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव को देखा. स्थानीय लोगों ने गोताखोरों के सहयोग से जब शव को बाहर निकाला तो पाया कि शव किसी युवती की है. आस-पास के इलाकों में पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला.
जमशेदपुरः बिष्टुपुर के धातकीडीह तालाब से युवती का शव बरामद, इलाके में सनसनी - जमशेदपुर में युवती का शव बरामद
जमशेदपुर के बिष्टुपुर में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. हालांकि युवती की मौत कैसे हुई इसकी जांच जारी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में भूमि पूजन : अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भी दिखा राम मंदिर, देखें वीडियो
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिष्टुपुर थाना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची बिष्टुपुर थाना पुलिस ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जिसके बाद पता चला कि साकची थाना अंतर्गत गरमनाला से एक युवती कल से गायब है. गायब युवती के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. वैसे युवती यहां कैसे पहुंची, यह जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई है.