जमशेदपुर: लॉकडाउन के बीच जमशेदपुर में दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार की घटना घटी है. अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह समेत पांच लोगों को गोली लगी है. सीतारामडेरा स्लैग रोड के पास गैंगवार की घटना घटी जब दोनों गिरोह के लोग किसी बात को लेकर आमने सामने हो गए और ताबड़तोड़ गोली चलने लगी. इस गोलीबारी में अखिलेश सिंह के करीबी बागबेड़ा निवासी कन्हैया सिंह के मुंह में गोली लग गई है. जबकि चार अन्य लोग इस गोलीबारी में घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें दो की हालात गंभीर बनी हुई है.
कुख्यात का भांजा भी घायल
पुलिस के वरीय अधिकारी ने घटनास्थल से लेकर टाटा मुख्य अस्पताल में मोर्चा संभाल लिया है. झारखंड के कुख्यात अपराधी में से एक अखिलेश सिंह के मुख्य साथी कन्हैया सिंह के साथी और भांजा भी इस गैंगवार में घायल हो गए हैं. कन्हैया सिंह को मुंह में गोली लगी है. कन्हैया सिंह अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. हालांकि जमशेदपुर जिला प्रशासन की और से कन्हैया सिंह को तड़ी पार किया गया है. फिर भी कन्हैया सिंह जमशेदपुर के आस-पास क्षेत्रों में घूमते रहता है. पूर्व में भी अखिलेश के साथी कन्हैया सिंह पर बिष्टुपुर के डीडी पब में गोली चलने की घटना घटी थी. हालांकि स्थानीय पुलिस ने गोली चलने की घटना से साफ तौर पर इनकार किया था.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में दिखने लगा सीआरपीएफ की तैनाती का असर, लॉकडाउन तोड़ने वाले की हो रही पिटाई
हो सकती है गैंगवार
झारखंड के कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के मुख्य साथी बागबेड़ा निवासी कन्हैया सिंह पर बुधवार की देर रात सुधीर दुबे गैंग के अपराधियों ने गोली चलाई. जिसमें सुधीर दुबे के साथ कन्हैया सिंह को भी चोटें लगी है. हालांकि अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्यों में से एक सुधीर दुबे ने अखिलेश सिंह गिरोह से हटकर दूसरा गैंग शुरू किया है. जेल से सजा काट चुके पंकज दुबे के साथ मिलकर सुधीर दुबे ने अखिलेश सिंह से अलग गैंग शुरू किया है. बुधवार की देर रात गैंगस्टरों में चली गोली के कारण आने वाले समय में गैंगवार की घटना घट सकती है.