जमशेदपुर: नहाय खाय के आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है. वहीं, इसके साथ ही शहर के साकची, बिष्टुपुर, कदमा सहित अन्य बाजारों में हलचल बढ़ गई है. फलों के साथ-साथ छठ पर्व में उपयोग होने वाले पूजन सामग्री बाजार में उतर चुके हैं. हालांकि सभी सामान की कीमतों में पांच प्रतिशत से दस प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है.
इस बार बाजारों में नाशपाती फल नहीं के बराबर है. इस कारण इसकी कीमत दो सौ से ढाई सौ रुपए तक है. वहीं, तैयार पूजन सामग्री जो पहले दस रुपये में बेचे जाते थे. इस बार उसकी कीमत बीस रुपए कर दी गई है. वहीं, इस बार बाजारों में काफी संख्या में केले की कांदी उतारा गया है. इधर, नारियल भी काफी संख्या में उपलब्ध है.