झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठ को लेकर बाजार में बढ़ी हलचल, फलों और पूजन सामाग्री में के दामों में 10% वृद्धि - जमशेदपुर में महापर्व छठ

जमशेदपुर में फलों के बाजार सजे हुए हैं. पिछले साल की अपेक्षा भले ही फलों की कीमत में वृद्धि हुई है लेकिन इसका असर बाजार पर नजर नहीं आ रहा. लोग महापर्व छठ की आस्था में अपनी जरूरत अनुसार फलों और पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं.

Fruit market in jamshedpur
फलों का बाजार

By

Published : Nov 19, 2020, 11:43 AM IST

जमशेदपुर: नहाय खाय के आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है. वहीं, इसके साथ ही शहर के साकची, बिष्टुपुर, कदमा सहित अन्य बाजारों में हलचल बढ़ गई है. फलों के साथ-साथ छठ पर्व में उपयोग होने वाले पूजन सामग्री बाजार में उतर चुके हैं. हालांकि सभी सामान की कीमतों में पांच प्रतिशत से दस प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है.

देखें पूरी खबर

इस बार बाजारों में नाशपाती फल नहीं के बराबर है. इस कारण इसकी कीमत दो सौ से ढाई सौ रुपए तक है. वहीं, तैयार पूजन सामग्री जो पहले दस रुपये में बेचे जाते थे. इस बार उसकी कीमत बीस रुपए कर दी गई है. वहीं, इस बार बाजारों में काफी संख्या में केले की कांदी उतारा गया है. इधर, नारियल भी काफी संख्या में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-छठ पूजा में छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी

बाजार में फल की कीमत

  • सेव- 80-120/kg
  • संतरा- 40-70/kg
  • अनार- 150-200/kg
  • शरीफा- 200-220/kg
  • केला- 250-400 कांदी
  • नारियल- 30-50 प्रति पीस
  • सिंगापुरी केला- 25-35 दर्जन
  • काला अंगूर- 200-220/kg
  • अगूंर- 160-180/kg
  • गागर- 50-60 प्रति पीस
  • अमरूद- 100-120/kg
  • गन्ना- 25-30 प्रति पीस
  • अन्नानास- 40-80 प्रति पीस

ABOUT THE AUTHOR

...view details