जमशेदपुर: शहर के खास महल स्थित सदर अस्पताल भवन में दिव्यांगों के कृत्रिम अंग लगाने के लिए एक निजी संस्था की ओर से फूट्स केंद्र खोला गया है. अब दिव्यांगों को कृत्रिम अंग के लिए जयपुर नहीं जाना होगा. राज्य सरकार की अनुमति के बाद खोले गए इस केंद्र का उद्घाटन झारखंड के स्वास्थ्य सचिव और टाटा स्टील के एमडी ने किया.
'राज्य सरकार सहयोग करेगी'
मौके पर स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि जहां भी अच्छी संस्था प्रस्ताव देंगे राज्य सरकार उनका सहयोग करेगी. ऐसे सेंटर खुलने से अस्पताल में आने वाले दिव्यांगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें यहीं सारी सुविधा मिल जाएगी. वहीं टाटा स्टील के एमडी ने कहा कि जमशेदपुर में इस तरह की व्यवस्था अच्छी पहल है, ऐसे काम करने वालों का टाटा स्टील मदद करेगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: अपराधियों ने महिला को मारी गोली