जमशेदपुर: बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में 574वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय, एसडीओ चंदन कुमार पहुंचे. इस दौरान विधायक ने संस्थान के कार्यों की सराहना की.
जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में 574वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 400 से अधिक लोगों का नेत्र जांच कर मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन भी किया जाएगा. आयोजन में जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय, जमशेदपुर के एसडीओ चंदन कुमार और कई समाजसेवी शामिल हुए.