जमशेदपुर: झारखंड की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली लौहनगरी में 72 फ़ीसदी लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. चौकाने वाले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 महीने में 7 से अधिक लोग ओएलएक्स के माध्यम से ठगी का शिकार हो चुके हैं.
वीडियो में देखें पूरी खबर मानगो के इलेक्ट्रिकल सामान के कारोबारी रणवीर सिंह से कार बेचने के नाम पर पायलट द्वारा पचासी हज़ार रुपए ठगने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. रणवीर सिंह ने इसकी शिकायत बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने में की है. उन्होंने बताया कि 27 मई को ओएलएक्स पर ऑल्टो कार बिक्री के लिए देखी. उन्होंने कार विक्रेता से संपर्क किया तो कार विक्रेता हरिकांत पांडे ने खुद को पटना एयरपोर्ट का पायलट बताया. अब उसका तबादला जम्मू में हो गया है इस कारण वह अपना कार बेचना चाह रहा है.
दोनों ने कार खरीदारी के लिए 1 लाख 30 हजार रुपए की डील की. कार विक्रेता ने रणवीर सिंह से पांच हज़ार एडवांस मांगे. गूगल ऐप के माध्यम से कार विक्रेता को पांच हज़ार रुपए भेज दिए गए. फिर कार विक्रेता के द्वारा 3 क़िश्त में 80 हजार रुपए भेजे गए. कार विक्रेता के द्वारा दोबारा पैसा मांगे जाने पर पीड़ित रणवीर सिंह ने जब कार विक्रेता से संपर्क साधा तब उसका नंबर बन्द बताया. कार विक्रेता के द्वारा कुरियर के माध्यम से कार भेजने की बात कही जा रही थी.
वहीं, दूसरे मामले में कुछ दिनों पहले सुनील रजक नाम के व्यक्ति को ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से सेना में कार्यरत जवान के नाम पर बाइक बेचने की बात कही. सेना के जवान ने कहा जमशेदपुर से जम्मू कश्मीर ट्रांसफर हो रहा है. ऑनलाईन पैसा दे दीजिए जल्द ही गाड़ी मिल जाएगी. हालांकि वो ठगी का शिकार होने से बच गए. वहीं, लीगल अधिवक्ता नागेंद्र कुमार ने बताया कुछ लोग नासमझी में ठगी का शिकार हो जाते हैं. ऐसी चीजों पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए.