जमशेदपुर: 21 दिनों के लाॅकडाउन होने के बाद आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कई स्वंयसेवी संस्था काम कर रहे है. जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वंयसेवी संस्थानों के दावों की बात करें तो उन्हे भोजन मिल भी रहा है. वहीं दूसरी ओर इस लाॅकडाउन से पशु- पक्षी भी अछूते नहीं हैं.
हालांकि जिला प्रशासन ने इनके लिए हेल्पलाईन खोलकर इनकी परेशानी को कम करने की कोशिश की है. लेकिन फिर कई पशु को भूखे रहना पड़ रहा है. वहीं मानगो के चार युवाओं की टीम सड़कों पर घूम-घूमकर उन पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करा रहे हैं. बकायदा इसके लिए वे लोग एक नाद (पशुओं का खाने का बर्तन) और चारा लेकर सड़कों पर निकलते हैं और जहां भी उन्हें गाय या बैल सड़कों पर मिलते हैं तो उन्हें वे खाना खिलाते हैं.