जमशेदपुर: गुरूवार की शाम को बिष्टूपुर थाना क्षेत्र स्थित कीनन स्टेडियम के पास बैरियर तोड़ कर भागने के आरोप में चार किशोरों को पुलिस ने हिरासत मे लिया है. वहीं इस दौरान उनकी स्कूटी को भी पुलिस जब्त कर बिष्टूपुर थाना ले आई है.
लॉकडाउन के उल्लंघन में चार गिरफ्तार, चेकनाका तोड़ भाग रहे थे स्कूटी सवार - Bishtupur police station
लॉकडाउन में जहां लोग कोरोना वारियर्स बन कर लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं कुछ असामाजिक तत्व ऐसे भी हैं जो नियमों को ताक पर रख कर मौज कर रहे हैं.
लॉकडाउन उल्लंघन
दरअसल लॉकडाउन होने के कारण जिला पुलिस के ने जगह-जगह पर चेकपोस्ट बनाए हैं. पुलिस को जानकारी मिली कि दो अलग-अलग स्कूटी से लड़के पिछला बैरियर तोड़कर भाग रहे हैं. उसी सूचना पर कीनन स्टेडियम चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी सजग हो गए. कीनन स्टेडियम पहुंचने पर पुलिस को देखकर स्कूटी सवार दुसरे मार्ग से भागने लगे, लेकिन टाईगर मोबाईल की मदद से सभी को पकड़ लिया गया.