जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के पास सोमवार को 22 किलो गांजा बरामद किया गया. अपराधी गांजा तस्करी कर ओडिशा से बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जमशेदपुर: चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा था गांजा
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के पास सोमवार को 22 किलो गांजा बरामद किया गया. मौके से चार तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई. फिलहाल सीतारामडेरा पुलिस गांजा तस्करी करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर रही है.
22 किलोग्राम गांजा बरामद
सीतारामडेरा थाना पुलिस के जवान को सोमवार को अवैध रूप से गांजा तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने मानगो बस स्टैंड के समीप ओडिशा से बिहार जा रही बस की तलाशी की. तलाशी में टीम ने आरोपी रविंद्र यादव, शुभ गोस्वामी, लोरिक यादव के पास से पुलिस ने 22 किलो गांजा बरामद किया. 22 किलो गांजा की बाजार में कीमत तकरीबन 2 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि गांजा तस्करी कर बिहार और अन्य राज्यों में ले जाया जाता था, जिसके लिए मालिकों की ओर से मोटी रकम दी जाती थी. फिलहाल सीतारामडेरा पुलिस गांजा तस्करी करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर रही है.