झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से बिहार ले जाया जा रहा था गांजा - Sitaramdera Police Station

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के पास सोमवार को 22 किलो गांजा बरामद किया गया. मौके से चार तस्करों की भी गिरफ्तारी की गई. फिलहाल सीतारामडेरा पुलिस गांजा तस्करी करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर रही है.

four ganga smuggler arrested in jamshedpur
चार गांजा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 3:47 PM IST

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के पास सोमवार को 22 किलो गांजा बरामद किया गया. अपराधी गांजा तस्करी कर ओडिशा से बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, प्राइवेट हॉस्पिटलों में आम लोगों को 250 रुपये प्रति डोज मिलेगी कोरोना वैक्सीन


22 किलोग्राम गांजा बरामद

सीतारामडेरा थाना पुलिस के जवान को सोमवार को अवैध रूप से गांजा तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. इस टीम ने मानगो बस स्टैंड के समीप ओडिशा से बिहार जा रही बस की तलाशी की. तलाशी में टीम ने आरोपी रविंद्र यादव, शुभ गोस्वामी, लोरिक यादव के पास से पुलिस ने 22 किलो गांजा बरामद किया. 22 किलो गांजा की बाजार में कीमत तकरीबन 2 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपियों ने बताया कि गांजा तस्करी कर बिहार और अन्य राज्यों में ले जाया जाता था, जिसके लिए मालिकों की ओर से मोटी रकम दी जाती थी. फिलहाल सीतारामडेरा पुलिस गांजा तस्करी करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details