झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में चार अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी और फायरिंग का है आरोप - जमशेदपुर में रंगदारी मांगने वाला 4 अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, उनके पास से दो पहिया वाहन भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि चारों पर रंगदारी वसूलने का आरोप है.

four criminals arrested by police
four criminals arrested by police

By

Published : May 24, 2020, 4:39 PM IST

जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के मनीष किराना स्टोर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पकड़े गए अपराधियों में नाबलिग आरोपी भी शामिल है.

जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में 20 मई की शाम अज्ञात अपराधियों ने मनीष किराना स्टोर से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने और गोली चलाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक गिरफ्त में लिए गए चार में से तीन अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से 22 वर्ष के बीच है.

ये भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, हाइवा लूट मामले में मिली जमानत

इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें आनंदनगर नामदा बस्ती निवासी हरपाल सिंह उर्फ गबरू भाई, टुईलाडुंगरी का रहने वाला हरजित और हरप्रीत सिंह उर्फ रितिक शामिल है. पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि रंगदारी को लेकर फायरिंग भी की गयी थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details