जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के मनीष किराना स्टोर पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पकड़े गए अपराधियों में नाबलिग आरोपी भी शामिल है.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में 20 मई की शाम अज्ञात अपराधियों ने मनीष किराना स्टोर से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने और गोली चलाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक गिरफ्त में लिए गए चार में से तीन अपराधियों की उम्र 19 वर्ष से 22 वर्ष के बीच है.