जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर चुनाव रोचक होता जा रहा है. जमशेदपुर पूर्वी से झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ने के कारण यह चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इस विधानसभा के तत्कालीन विधायक मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे है. वहीं सरयू राय के समर्थन में बुधवार को पूर्व सासंद पप्पू यादव उनके समर्थन में पदयात्रा के कर वोट मांगा.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने सरयू की ओर से भष्ट्राचार की खिलाफ लड़ने पर तारीफ की और प्याज की बढ़ती कीमतों पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जमकर घेरा और सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि सरयू राय जमशेदपुर की आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. वह किसी व्यक्ति की लड़ाई नहीं है यह जमशेदपुर से लोगों का डर खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह चिंगारी जमशेदपुर से उठकर झारखंड बिहार होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.