झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरयू के पक्ष में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मांगा समर्थन, कहा- जमशेदपुर में है आजादी की लड़ाई - मंत्री सरयू राय निर्दलीय प्रत्याशी

जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सरयू राय के पक्ष में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कई इलाकों में पदयात्रा किया और उनके पक्ष में वोट मांगा.

Pappu Yadav seeks vote in favor of Saryu Rai in jamshedpur
पप्पू यादव ने लोगों से मांगा समर्थन

By

Published : Dec 5, 2019, 3:04 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:10 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर चुनाव रोचक होता जा रहा है. जमशेदपुर पूर्वी से झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ने के कारण यह चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इस विधानसभा के तत्कालीन विधायक मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे है. वहीं सरयू राय के समर्थन में बुधवार को पूर्व सासंद पप्पू यादव उनके समर्थन में पदयात्रा के कर वोट मांगा.

देखें पूरी खबर

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने सरयू की ओर से भष्ट्राचार की खिलाफ लड़ने पर तारीफ की और प्याज की बढ़ती कीमतों पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को जमकर घेरा और सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि सरयू राय जमशेदपुर की आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं. वह किसी व्यक्ति की लड़ाई नहीं है यह जमशेदपुर से लोगों का डर खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह चिंगारी जमशेदपुर से उठकर झारखंड बिहार होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड महासमर में उतरे संबित पात्रा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- चुनाव में विकास गाड़ी बनाम बेल गाड़ी की है जंग

वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कहती है कि 1 लाख टन प्याज विदेश से ला रहे हैं, ताकि प्याज सस्ता हो सके. जबकि हमारे देश में प्रतिदिन प्याज की कुल खपत 45 हजार टन है तो 1लाख टन प्याज कितने दिनों तक चलेगा और 2 दिन के बाद फिर क्या होगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर मुनाफाखोरी का भी आरोप लगाया. पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्याज से लेकर पेट्रोल बिजली और जमीनों में मुनाफाखोरी को जगह दी है. जिसके चलते डबल इंजन की सरकार गरीबों पर बोझ बनती जा रही है. पप्पू यादव ने कहा है कि देश की महिलाएं घरों में और सड़कों पर सुरक्षित नहीं है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details