झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, मंत्री चंपई सोरेन सहित कई विधायक रहे मौजूद - झारखंड न्यूज

पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गये. इस दौरान पुलिस की ओर से सलामी दी गयी.

Former minister Yadunath Baske
पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के राजकीय सम्मान के साथ हुए पंचतत्व में विलीन

By

Published : Jun 2, 2022, 10:34 PM IST

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः मुसाबनी प्रखंड की मेढ़िया पंचायत के रांगामाटिया गांव के रहने वाले अविभाजित बिहार के मंत्री यदुनाथ बास्के गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ पंचत्व में विलीन हो गये. अंतिम दाह संस्कार से पहले गुरुवार को यदुनाथ बास्के की शव यात्रा निकाली गई, जो रांगामटिया गांव से निकलकर मुसाबनी नंबर-1 जेएमएम कार्यालय पहुंची. शव यात्रा में झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, विधायक रामदास सोरेन, विधायक सविता महतो, विधायक समीर महंती सहित झामुमो के कार्यकर्ता और आमलोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंःघाटशिला में इलाज के दौरान पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पुलिस की ओर से सलामी दी गयी. एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन के अलावे कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के अपने पीछे पत्नी बालामती बास्के, पुत्र जगदिश बास्के, डॉ श्याम बास्के, प्रियनाथ बास्के, अरुण बास्के, देव बास्के सहित सात पुत्र और भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. दाह संस्कार के दौरान मंत्री चंपई सोरेन के साथ साथ एसएसपी, डीडीसी, घाटशिला के एसडीओ, मुसाबनी एसडीपीओ, घाटशिला एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, झामुमो नेता प्रधान सोरेन, घनश्याम महतो, बाघराय मांडी, शंकर हेम्ब्रम, साधुचरण मुर्मू, मिरजा सोरेन, अशोक दास, समाई सोरेन, जगदीश भगत, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, खगेन महतो आदि उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details