झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घाटशिला में इलाज के दौरान पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर के घाटशिला में इलाज के दौरान पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का निधन हो गया है. इससे पूरे इलाके में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को अंतिम दाह संस्कार किया जायेगा.

Former minister Yadunath Baske
घाटशिला में इलाज के दौरान पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का निधन

By

Published : Jun 1, 2022, 9:46 PM IST

पूर्वी सिंहभूमः पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के की एक माह पहले तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में घाटशिला के गोपालपुर स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. तब से उनका इलाज नर्सिंग होम मे चल रहा था. लेकिन बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पिछले दिनों पूर्व मंत्री से मिलने घाटशिला पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना था. मिली जानकारी के अनुसार यदुनाथ बास्के का शव हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शीत गृह में रखा जाएगा और गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि यदुनाथ बास्के बिहार सरकार में वन एवं कल्याण मंत्री थे. उन्होंने अपने पीछे 7 पुत्र और एक पुत्री छोड़कर गये है. हालांकि, उनकी पुत्री का निधन कुछ ही महीने पहले हो गया है. वहीं, एक पुत्र और पुत्रवधू झारखंड सरकार में डॉक्टर हैं. बाकी पुत्र गांव में खेती कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details