जमशेदपुर : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर का साधुवाद दिया है. उन्होने कहा है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. यह पैकेज आत्मनिर्भर और नया भारत बनाने में सहायक साबित होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह राहत पैकेज संजीवनी का काम करेगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देगा. इस पैकेज से देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को मजबूती मिलेगी तथा लोगों को रोजगार मिलेगा. रोजगार देनेवाले और रोजगार करनेवाले दोनों का इसमें ध्यान रखा गया है, बिजली कंपनी, NBFC, रियल इस्टेट, मध्यम वर्ग समेत सभी को लाभ होगा और थमी हुई आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू हो सकेंगी.