झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को पूर्व सीएम रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि, 20 हजार मास्क का वितरण - सीएम रघुवर दास ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने करीब नौ महीने के बाद सार्वजनिक-राजनैतिक कार्यक्रम में भाग लिया. रघुवर दास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर आम लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.

Former CM Raghubar Das paid tribute to atal bihari Vajpayee death anniversary
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 16, 2020, 2:45 PM IST

जमशेदपुर: रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पूण्यतिथि के अवसर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में लोगों के बीच बीस हजार मास्क का वितरण किया. यह कार्यक्रम जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के जेम्को चौक स्थित शहीद भगत सिंह के प्रतिमा में माल्यार्पण के बाद किया गया है. जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान जमशेदपुर के सासंद विद्युत वरण महतो के अलावा काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

तेज बारिश होने के बावजूद काफी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं. सभी को बारी-बारी से माॅस्क बांटा गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बताए रास्तों पर चलने की अपील की.

ये भी देखें-आज से वैष्णो देवी यात्रा शुरू, रोजाना दो हजार तीर्थयात्रियों की अनुमति

बता दें कि जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा सीट हारने के बाद उनका पहला सार्वजनिक-राजनैतिक कार्यक्रम था, जो राजनैतिक गालियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास विधायक हुआ करते थे. लेकिन बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के सरयू राय को जमशेदपुर (पश्चिम) से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर (पूर्वी) से चुनाव लड़े थे. जिसमें सरयू राय ने जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details