जमशेदपुर: प्रकृति की पूजा कर मनाए जाने वाला करमा पर्व को उरांव समाज, भुइयां समाज, उड़ी समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में अपने घरों में मनाया है. घर के आंगन में करम पेड़ की डाल की पूजा कर समाज द्वारा करमा मनाया गया.
करमा पूजा में शामिल हुए पूर्व CM रघुवर दास, पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति को दर्शाता है - रघुवर दास ने करमा पूजा की बधाई दी
जमशेदपुर में आदिवासियों द्वारा मनाए जाने वाला करमा पूजा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति है इससे हमें सीख मिलती है.
जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र में समाज द्वारा मनाए जा रहे करमा पूजा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के पूर्व विधायक रघुवर दास अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए और पूजा अर्चना की है. इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के अलावा कई समर्थक मौजूद थे. कोविड 19 के कारण भाई-बहन के रिश्ते को प्रमाणित करने वाला करमा पूजा इस बार सादगी अंदाज में अपने-अपने घरों में मनाया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर्मा पर सबको बधाई देते हुए कहा है कि पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति को दर्शाता है जिससे हमें जिंदगी के बारे में सीखने को मिलता है.