जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कई क्षेत्रों में जरूरतमंद की सूचना प्राप्त होने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने युवा मोर्चा के विभिन्न मंडलाध्यक्षों को राशन सामग्री सुपुर्द किया गया. इस दौरान पूर्वी जमशेदपुर के सातों मंडलाध्यक्षों के करीब दो सौ परिवारों के लिए राशन सामग्री प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि राशन वितरण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया गया.
पूर्व सीएम ने भाजयुमो मंडलाध्यक्ष को सौंपा राशन सामग्री, क्षेत्र के जरूरतमंद तक पहुंचेगा राशन - जमसेदपुर में बीजेपी ने बांटे राशन
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कई क्षेत्रों में जरूरतमंद की सूचना प्राप्त होने पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने युवा मोर्चा के विभिन्न मंडलाध्यक्षों को राशन सामग्री सौंपा. इस दौरान पूर्वी जमशेदपुर के सातों मंडलाध्यक्षों के करीब दो सौ परिवारों के लिए राशन सामग्री प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, बीपीएलधारी छात्रों के लिए की तकनीकी शिक्षा को व्यावहारिक बनाने की मांग
वहीं, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों की सूचना लागातर प्राप्त हो रही थी. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया. राजा ने कहा कि आने वाले दिनों में युवा मोर्चा की ओर से बड़े स्तर पर मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण पूरे जिले में किया जाएगा. इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, राकेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, प्रेम झा, कुमार अभिषेक, अमिश अग्रवाल, विकास शर्मा, मनीष पांडेय, मृत्युंजय यादव, सन्नी संघी, रितेश झा, अजित जैसवाल, लक्ष्मण बेहरा, रंजीत सिंह, निर्मल गोप, राकेश राव आदि युवा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे.