झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः हेमंत सरकार की शिथिलता और निंद्रा भंग करने को भाजपा के आला नेताओं ने रखा उपवास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित बीजेपी सांसद और विधायक ने बिना किसी सामूहिक कार्यक्रम के अपने घर में एक दिन का उपवास रखा है. इस दौरान नेताओं ने हेमंत सरकार से दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों, विद्यार्थियों और मरीजों को सरकारी सुविधा दिलाने की मांग की.

BJP MP and MLA kept fast
बीजेपी नेताओं ने किया उपवास

By

Published : Apr 22, 2020, 7:52 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:09 PM IST

जमशेदपुर: देश के अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों, विद्यार्थियों और मरीजों के अलावे बड़ी तादाद में झारखंड के निवासी सरकारी मदद से वंचित हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के आवाह्न पर बीजेपी सांसद, विधायक, प्रदेश और जिलास्तरीय नेताओं ने एकदिवसीय उपवास रखा.

ये भी पढ़ें-उपवास पर बैठे विधायक अमर कुमार बाउरी, बाहर फंसे बच्चों और मजदूरों को लेकर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

सांकेतिक उपवास रखकर भाजपाईयों ने राज्य सरकार की शिथिल रवैये और कुंभकर्णी निंद्रा भंग करते हुए ध्यान खींचने का प्रयास किया. बीजेपी नेताओं ने सुबह दस से लेकर शाम चार बजे तक अपने घरों में उपवास रखा. जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, वही लॉकडाउन में दिल्ली में फंसे बीजेपी नेता अभय सिंह ने भी उपवास रखा.

ये भी पढ़ें-लोहरदगाः मोबाइल दुकान में चोरी व आगजनी की घटना पर प्रशासन में हड़कंप, DIG ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उपवास पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अपने लोग जो बाहर फंसे हैं उनके प्रति झारखंड सरकार संवेदनहीन है. कोरोना महामारी को लेकर झारखंड सरकार पूरी तरह शिथिल है. प्रवासी मजदूर, कामगार, छात्रों और जो राज्य से बाहर फंसे हैं, उनकी सुध नहीं ली जा रही है. इसके विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर स्थित आवास में उपवास पर थे, ताकि राज्य सरकार की नींद टूटे और लोगों तक सुविधा पहुंचे.

राज्य सरकार को पूर्व मुख्यमंत्री का सुझाव

पूर्व मुख्यमंत्री ने सूबे के मुख्यमंत्री को सलाह दिया कि आपदा के समय राजनीति से परहेज करना चाहिए. अपने लोगों की चिंता और मदद कैसे करनी है यह यूपी के सीएम से सीखने की जरूरत है. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हेमंत सरकार का रवैया लापरवाह है. सरकार की संवेदनाएं केवल घोषणा और अखबारों तक ही सीमित है. मदद के लिए जो एप्लीकेशन राज्य सरकार ने आनन-फानन में बनवाया है उसमें तकनीकी खामियां है. जिससे लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार राजनीति से प्रेरित होकर काम कर रही है और विपक्ष के सकारात्मक सुझावों की भी अनदेखी की जा रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details