झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः कालाबाजारी रोकने उड़नदस्ता टीम का गठन, शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई

जमशेदपुर में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन कड़ा रूख अपना रही है. इसके तहत सरकार ने जिला और प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. यह टीम कालाबाजारी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी.

flying squad formed to stop black marketing in Jamshedpur
डीसी रविशंकर शुक्ला

By

Published : Mar 30, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:45 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के 21 दिन के लाॅकडाउन की घोषणा के बाद से ही खाद्य सामग्री की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इसके मद्देनजर डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता टीम का गठन किया है.

देखें पूरी खबर

यह टीम कालाबाजारी की शिकायत पर तुरंत छापामारी करेगी. खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीसी रविशकंर शुक्ला ने इस टीम का गठन किया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप, SDO ने दिया जांच का आदेश

बता दें कि सरकार के लाॅकडाउन की घोषणा के बाद से जिले में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी की काफी शिकायत मिल रही थी. उसी शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम का गठन करने का फैसला लिया है. इस टीम में प्रखंड स्तरीय सभी अंचल अधिकारी अध्यक्ष होंगे और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदस्य रहेंगे.

कौन होंगे जिला स्तरीय टीम में
1.विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी
2.सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा
3.जिला अवर निबंधक
4.सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी
5.पणन पदाधिकारी

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details