जमशेदपुरःरांची में हिंसक घटना के बाद पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट है. शनिवार को जमशेदपुर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस की ओर से लगातार फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके साथ ही शहर के कई इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि असामाजिक तत्व गलत हरकत नहीं कर सकें. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है. उन्होंने आमलोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
रांची में हिंसक घटना के झारखंड पुलिस अलर्ट, जमशेदपुर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च - झारखंड न्यूज
जमशेदपुर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. शनिवार को डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में मानगो और आजाद नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके साथ ही इन थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी भी बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ेंःRanchi violence: शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, रांची में धारा 144 लागू
रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अचानक हिंसक घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. यही वहज है कि जमशेदपुर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मानगो और आजाद नगर थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती गई है. उन्होंने कहा कि जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटे, इसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाये जा रहे भ्रम पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.