जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर की रात 14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाले दो मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को दबोच लिया गया है.
हथियार के बल पर दुष्कर्म
7 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना से कुछ दूर एक लड़की सड़क किनारे बैठ कर रो रही है. पुलिस लड़की के पास पहुंची जहां लड़की ने बताया कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने गई थी. जहां दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में पीड़ित ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित के बयान पर पुलिस जांच कर रही थी. पीड़ित बार-बार अपना बयान बदल रही थी. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के बाद मामले की सच्चाई सामने आई.
पांच गिरफ्तार
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि बागबेड़ा क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय दो किशोरी अपने बॉयफ्रेंड के साथ बागबेड़ा के कालियाडीह गांव में पार्टी करने के बाद सड़क किनारे बैठ कर बाते कर रहे थे. इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर चार युवक शंकर तियु, रोशन कुजूर, सूरज पात्रो और करण तांती वहां पहुंचे और सुनसान जगह पर दो लड़कियों को अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठा देख पूछताछ की. इस दौरान चारों युवकों में एक युवक ने पिस्टल के बल पर दोनों लड़कियों के बॉयफ्रेंड को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें वहां से भगा दिया.
ये भी पढ़ें-बीच बाजार अपराधी ने बमबाजी कर लहराया पिस्टल, पुलिस ने दबोचा
पिस्टल और कारतूस बरामद
एसएसपी ने बताया कि चारों युवक में रोशन कुजुर नाम के युवक एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. चारों युवक में करण तांती नाम के युवक ने अपने दोस्तों को बताया कि दूसरी लड़की उसकी पुरानी फ्रेंड रही है और उसने उसके साथ कुछ भी करने से मना कर दिया. एसएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चारों युवक वहां से फरार हो गए. पीड़िता अपनी दूसरी सहेली के साथ पैदल चलकर थाने से कुछ दूर तक पहुंची थी जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि दोनों किशोरी नशे की हालत में थी. एसएसपी ने बताया कि मामले में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बागबेड़ा इंस्पेक्टर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म करने वाले फरार दो युवकों समेत पांचों को गिरफ्तार किया है और घटना में डराने की नियत से इस्तेमाल किए गए एक पिस्टल और कारतूस को बरामद किया है.