जमशेदपुर: रविवार को शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिगोड़ा नवरंग रोड़ स्थित दो मंजिला मकान के पहली मंजिल पर एक परिवार एसी चलाकर सो रहा था. इसी दौरान एसी का कम्प्रेसर फट गया. हादसे में घर में सोए परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए हैं. एसी के फटने से धमाके की आवाज हुई जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया है.
घायलों में परिवार के दो बच्चे, दो महिला और एक पुरुष हैं. कहा जा रहा है कि एसी फटने के बाद कमरे में आग भी लग गई जिसे तत्काल बुझाया गया है. हालांकि परिवार के सदस्य एसी फटने से झुलस गए. इनमे परिवार के एक सदस्य संजीत कुमार और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.