झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: एसी फटने से परिवार के पांच सदस्य घायल, दो की हालत गंभीर - जमशेदपुर में एसी का कम्प्रेसर फटा

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के बारिगोड़ा में एक परिवार को एसी चला कर सोना महंगा पड़ गया. दरअसल रविवार सुबह एक घर में एसी का कम्प्रेसर फट गया जिससे घर में आग लग गई. घटना में परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं.

Five family members injured
जमशेदपुर टीएमएच

By

Published : May 31, 2020, 5:17 PM IST

जमशेदपुर: रविवार को शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिगोड़ा नवरंग रोड़ स्थित दो मंजिला मकान के पहली मंजिल पर एक परिवार एसी चलाकर सो रहा था. इसी दौरान एसी का कम्प्रेसर फट गया. हादसे में घर में सोए परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए हैं. एसी के फटने से धमाके की आवाज हुई जिसके बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया है.

घायलों में परिवार के दो बच्चे, दो महिला और एक पुरुष हैं. कहा जा रहा है कि एसी फटने के बाद कमरे में आग भी लग गई जिसे तत्काल बुझाया गया है. हालांकि परिवार के सदस्य एसी फटने से झुलस गए. इनमे परिवार के एक सदस्य संजीत कुमार और एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-रांचीः अंडमान से 180 प्रवासी श्रमिकों को किया गया एयरलिफ्ट

फिलहाल मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना एसी फटने से हुई है. जांच के उपरांत ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details