झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रेलवे कॉलोनी को टारगेट बनाकर डकैती करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, कई राज्यों में भी मचा चुके हैं उत्पात - robbery case in jamshedpur

जमशेदपुर के बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी में बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधियों से चोरी की जेवर खरीदने वाले एक सोनार को भी जेवर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान अन्य कई घटनाओं का भी खुलासा हुआ हुआ है.

5 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2019, 8:25 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में 11अगस्त की रात घर में सोए व्यक्ति को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि पांच अपराधियों के साथ चोरी की जेवर खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधी जमशेदपुर के अलावा ओडिशा में रेलवे कॉलोनी में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया करते थे.

देखें पूरी खबर

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि गिरफ्तार चार अपराधी बागबेड़ा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. मुख्य सरगना सुशील सिंह टेल्को थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो पूर्व में भी डकैती के मामले में जेल जा चुका है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी में फरवरी माह में एक रेलवे टीटी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया दे चुका है. बर्मामाइंस क्षेत्र में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था.


डकैती करने वाला गिरोह जमशेदपुर के अलावा ओडिशा के झारसुगुड़ा बंडामुंडा और अन्य इलाकों में रेलवे कॉलोनी में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इनके पास से चोरी के लैपटॉप, कैमरा, सीसीटीवी, डीवीआर, सोना और चांदी के जेवर के साथ घटना में इस्तेमाल किए गए लोहे के सामान बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details