झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः रैफ जवानों को दिया गया योग का प्रशिक्षण, जवानों ने की अलग-अलग आसन की सामूहिक प्रस्तुति

जमशेदपुर के सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन के कैंप में देश के विभिन्न प्रदेश में स्थित अलग-अलग बटालियन की टीम को पहली बार सामूहिक योग का प्रशिक्षण दिया गया है. बटालियन 106 के कमांडेंट ने बताया की जवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए यह विशेष प्रशिक्षण था, जो इन्होंने प्रस्तुत किया और कहा कि योग का वीडियो आयुष मंत्रालय भेजा जाएगा.

first time soldiers were given special yoga training in Jamshedpur
योगा करते हुए रैफ बटालियन

By

Published : Dec 15, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 6:22 PM IST

जमशेदपुर: जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में स्थित रैफ 106 बटालियन के कैंप में देश के विभिन्न प्रदेश में स्थित अलग-अलग रैफ के जवानों को पहली बार सामूहिक योगा का प्रशिक्षण दिया गया. तीन महीने तक योगा के प्रशिक्षण शिविर में कुल 84 रैफ के जवानों को विशेष योगा का प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जवानों ने योग के अलग-अलग आसन की सामूहिक प्रस्तुति दी. सुंदरनगर बटालियन 106 के कैंप में कमांडेंट और कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा जवानों ने योग के अलग-अलग आसन की प्रस्तुति को देखा है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि लखनऊ से बटालियन 91, प्रयागराज से बटालियन 101, भोपाल से बटालियन 107, जालंधर से बटालियन 114 और जमशेदपुर बटालियन 106 से कुल 84 जवान योग की इस विशेष ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए.

जमशेदपुर रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट पीके सिंह ने बताया कि इस तरह का सामूहिक प्रशिक्षण पहली बार दिया जा रहा है. काम की जिम्मेदारी के साथ साथ समय निकाल कर खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए जवानों ने योग करना समाज के लिए भी एक अच्छा संदेश है. उन्होंने बताया कि इन जवानों ने योग में जो अलग-अलग तरह के आसन की प्रस्तुति की है, उसे आयुष मंत्रालय भी भेजा जाएगा और इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी देखें-दुमका: ब्रेन मलेरिया से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

इधर जवानों ने मंडूक आसन, सूर्य नमस्कार, चक्र आसन, मयूर आसन, गरुड़ासन, धनुष आसन के अलावा योग के अन्य आसनों को प्रस्तुत किया. इस दौरान कमांडेंट ने जवानों के प्रशिक्षण को सफल बताया है. मौके पर मौजूद महाराष्ट्र से आए रैफ बटालियन 91 के जवान बालचंद्र सावंत ने झारखंड की जलवायु को बेहतर बताते हुए कहा है कि अपनी डयूटी में व्यस्त रहते हैं, समय का अभाव रहता है. योग ही एक साधन है जिसे कम जगह में कम समय में किया जा सकता है. तनाव प्रबंधन के लिए योगासन को फोर्स के लिए लिया गया है. यह हमारे लिए काफी उपयोगी है.

Last Updated : Dec 15, 2019, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details