जमशेदपुर: लॉकडाउन के 7 माह बाद रेलवे ने देश में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. जिसके तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन से पहली पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई है. सफर कर रहे यात्रियों ने कहा है कि लंबे समय के बाद ट्रेन में सफर करने का मौका मिला है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सफर कर रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान भी तैनात है.
पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन से रेलवे के चलाई जा रही पहली पूजा स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की सुबह 6:15 पर प्लेटफार्म नंबर 1 से हावड़ा के लिए रवाना हुई है. पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाने को लेकर टाटानगर रेलवे ने विशेष तैयारी की है. सफर करने से पहले यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग कर उनका पूरा डाटा लिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें सफर के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवान जगह-जगह तैनात है.
कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन
पूजा स्पेशल ट्रेन में यात्री मास्क पहनकर सफर कर रहे हैं. सफर करने वाली महिला यात्री ने बताया कि लंबे समय के बाद उन्हें ट्रेन से सफर करने का मौका मिला है. महिला यात्री ने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सफर करना होगा. जिससे सभी सुरक्षित रहे और ट्रेन का परिचालन भी होता रहे.
यात्रियों में उत्साह का माहौल
पूजा स्पेशल ट्रेन के चलाए जाने से यात्रियों में उत्साह देखने को मिला. ट्रेन में सफर करने वाली महिला यात्रियों से आरपीएफ की माई सहेली की टीम ने संपर्क किया जा रहा था. जिससे यात्रियों को सफर के दौरान होने वाली परेशानी की जानकारी उन्हें मिल सके और उन्हें मदद दी जा सके.