झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: AC पंडाल में भक्त करेंगे माता के दर्शन, आदिवासी संस्कृति की दिखेगी झलक - first air-conditioned puja pandal of jharkhand

जमशेदपुर के बागबेड़ा पंचायत इलाका में पहला वातानुकूलित दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. जहां एसी की ठंडक में श्रद्धालु मां दुर्गा का दर्शन कर पाएंगे. सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया है कि पंडाल के जरिए नारी शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया गया है और आदिवासी संस्कृति की झलक भी दिखाई गई है.

दुर्गा पूजा पंडाल

By

Published : Oct 3, 2019, 4:31 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा रोड नंबर 4 में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने पूजा का आयोजन किया है. पूजा पंडाल में श्रद्धालु एसी की ठंडक में मां का दर्शन करेंगे और आदिवासी कला संस्कृति की झलक उन्हें देखने को मिलेगी. कमेटी ने पंडाल के जरिए नारी शक्ति, बेटी बचाओ का संदेश देने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का भी संदेश दिया है.

देखें पूरी खबर

पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र
जानकारी के अनुसार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का एसी पंडाल आकर्षण का केंद्र इसलिए बना हुआ है, कमेटी माई दरबार 1962 से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही है. इस कमेटी में 100 से ज्यादा सदस्य हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. यह पंडाल पश्चिम बंगाल के मेचीदा से आए 25 कारीगरों ने 45 दिनों में बनाया है. यह पंडाल करीब 60 फीट ऊंचा है, साथ-साथ इको फ्रेंडली भी है और पंडाल के चारों तरफ अलग-अलग कलाकृतियों को भी दर्शाया गया है.

ये भी देखें- मंत्री जी डाकिया के हाथों भेज रहे संदेश, 50 हजार से ज्यादा लोगों के पास पहुंचेगा मैसेज


सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी माई दरबार के कार्यकारी अध्यक्ष पवन ओझा ने बताया है कि कमेटी का यह उद्देश्य रहता है कि पूजा के जरिए आम जनता के बीच सामाजिक संदेश दिया जा सके. वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या रोकने जैसे अभियान को देखते हुए कमेटी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूजा पंडाल के जरिए संदेश देने का काम करते हैं.

झारखंड का पहला वातानुकूलित पूजा पंडाल
उन्होंने बताया कि झारखंड का यह पहला वातानुकूलित पूजा पंडाल है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे. जिसमें महिला वॉलिंटियर भी शामिल हैं. इसके अलावा पार्किंग के लिए 3 जगहों को चिन्हित किया गया है. जिसमें से गणेश पूजा मैदान, चित्रगुप्त मैदान और कृष्णा पब्लिक स्कूल मैदान है. वहीं 25 सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details