जमशेदपुर: लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो उसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है. बिना काम के घरों से निकलने वालों को प्रतिदिन गिरफ्तार किया जा रहा है. हालांकि सभी को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. शहर के सभी चेक-नाकाओं पर खुद जिले के सिटी एसपी नजर बनाए हुए हैं. सिटी एसपी खुद चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं, सिटी एसपी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
जमशेदपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को लेकर सिटी एसपी सख्त दिख रहे हैं. उनका कहना है कि जो कोई भी इसका उल्लंघन करेगा उस पर मामला दर्ज किया जाएगा.
सिटी एसपी भी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रख रहे हैं. लॉकडाउन में बाइक में दो लोगों के बैठने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं निजी कार में दो से अधिक लोग नहीं बैठ सकते. इस सबंध में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा है कि कोविड-19 के सक्र॔मण को रोकने के लिए लॉकडाउन को जिला प्रशासन कड़ाई से पालन करा रही है. उसके तहत बाइक में एक, कार में दो और लॉरियों या ट्रकों में दो से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते. सभी लोगों के लिए मास्क अनिवार्य है. बिना पास के कोई भी निजी वाहन घूमते पाए जाएंगे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.