झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, पुलिस मामले की कर रही छानबीन - TMH hospital

जमशेदपुर के वारिस कॉलोनी में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक पर गोली चलाई. घायल युवक का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं चारों बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

घायल युवक

By

Published : Apr 16, 2019, 3:48 AM IST

जमशेदपुर: जिला के आजाद नगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. वहीं घायल युवक का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी में सोमवार की रात चार बदमाशों ने जफर नाम के एक युवक पर गोली चला कर फरार हो गया. वहीं घायल जफर को तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे टीएमएच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों अपराधी मोनू उर्फ शाहनवाज को मारने आए थे, उसी दौरान मोनू का दोस्त जफर मोनू के साथ था. आपको बता दें कि अपराधियों ने जो गोली चलाई, वो गोली मोनू को ना लग कर उसके दोस्त जफर के दाहिने हाथ में लगी. जिसके बाद मौके से चारों अपराधी फरार हो गए हैं.

घायल युवक
बताया जा रहा है कि जमीन की खरीद बिक्री में चारों अपराधी मोनू उर्फ शाहनवाज को जान से मारने की नियत से आए थे और जमीन विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया है.वहीं इस घटना के बाद आजाद नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं आजाद नगर थाना प्रभारी विष्णु कुमार राउत ने अस्पताल में घायल का बयान दर्ज किया है. उन्होंने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details