जमशेदपुर: जिला के आजाद नगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. वहीं घायल युवक का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बाइक सवार चार बदमाशों ने युवक पर चलाई गोली, पुलिस मामले की कर रही छानबीन - TMH hospital
जमशेदपुर के वारिस कॉलोनी में बाइक सवार चार बदमाशों ने एक युवक पर गोली चलाई. घायल युवक का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं चारों बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाना क्षेत्र के वारिस कॉलोनी में सोमवार की रात चार बदमाशों ने जफर नाम के एक युवक पर गोली चला कर फरार हो गया. वहीं घायल जफर को तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे टीएमएच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों अपराधी मोनू उर्फ शाहनवाज को मारने आए थे, उसी दौरान मोनू का दोस्त जफर मोनू के साथ था. आपको बता दें कि अपराधियों ने जो गोली चलाई, वो गोली मोनू को ना लग कर उसके दोस्त जफर के दाहिने हाथ में लगी. जिसके बाद मौके से चारों अपराधी फरार हो गए हैं.