झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फायरिंग के बाद कमर में पिस्टल रखने के दौरान दबा ट्रिगर, खुद की बंदूक से लगी गोली - एमजीएम

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में फायरिंग हो गई. फायरिंग के बाद कमर में पिस्टल रखने के दौरान ट्रिगर दबने से गोली चल गई और खुद की बंदूक से मोहम्मद सैफ नाम का शख्स घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज एमजीएम में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

घायल मोहम्मद सैफ

By

Published : Nov 5, 2019, 10:21 PM IST

जमशेदपुर: कपाली थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में फायरिंग हो गई. बताया जाता है कि कपाली के कांटा डूंगरी में किसी जमीन को घेरने के लिए दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. इस विवाद में ही पिस्टल लहराते हुए मोहम्मद सैफ नाम का शख्स वहां पहुंचा और 4 राउंड फायरिंग कर दी.

देखें पूरी खबर

अपने ही पिस्टल से लगी गोली
फायरिंग के बाद वहां भगदड़ मच गई. लोगों को डराने के लिए उसने अपने अवैध हथियार से फायरिंग की. फायरिंग करने के बाद जब उसने पिस्टल को अपने कमर में रखना चाहा तो उसके ही हाथ से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली उसकी जांघ में लग गई.

ये भी पढ़ें-कैंसर से लड़ने वाली झारखंड की बेटी ने विदेश में आयरन लेडी अवॉर्ड जीता, जानें रीतू की कहानी उन्हीं की जुबानी

पुलिस कर रही जांच
गोली लगने के बाद वह घायल हालत में अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस जांच के मुताबिक घायल मोहम्मद सैफ एक अपराधी है. जमीन की घेराबंदी के लिए खुलेआम पिस्टल लहरा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details