जमशेदपुरः शहर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर 7 स्थित प्रिंटिंग प्रेस के गोडाउन में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. अगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.
जमशेदपुरः शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिंग प्रेस के गोडाउन में लगी आग, लाखों का नुकसान - प्रिंटिंग प्रेस के गोडाउन में लगी आग
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर 7 स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस के गोडाउन में अचानक आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
![जमशेदपुरः शॉर्ट सर्किट से प्रिंटिंग प्रेस के गोडाउन में लगी आग, लाखों का नुकसान fire in printing press Godown in jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6935763-1013-6935763-1587809198816.jpg)
प्रिंटिंग प्रेस गोडाउन में लगी आग
ये भी पढ़ें-धनबाद: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे डिलीवरी ब्वॉय की मौत, जांच के लिए सैंपल भेजा
बताया गया कि लॉकडाउन के कारण प्रिंटिंग प्रेस बंद है और जैसे ही सुबह गोडाउन से धुंआ निकलने लगा आसपास के लोगों ने इसकी सूचना प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को दी. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने की वजह से प्रिंटिंग प्रेस में लाखों रुपए के कागजात और छोटी मशीनें भी जलकर राख हो गई हैं.