जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के फल बाजार परिसर में कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. जिससे वहां बने लगभग आधा दर्जन झोपड़ीनुमा दुकान जलकर राख हो गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में ज्यादातर दुकान आग की चपेट में नहीं आए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पंद्रह लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है. मौके पर चार अग्निशामन बिभाग ने आग पर काबू पाया.
आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान, आधा दर्जन दुकान जलकर हुए खाक - कपड़े की दुकान में लगी आग
जमशेदपुर के बिस्टुपुर में कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई. इस आगजनी में आस-पास के दुकानों में भी आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान होने की खबर है.
![आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान, आधा दर्जन दुकान जलकर हुए खाक fire in cloth shop in jamshepur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6787302-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें-बोकारोः CRPF और नक्सली में मुठभेड़, 200 राउंड चली गोलियां
इधर, घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी जिसके बाद झारखंड अग्निशमन विभाग की चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक दुकान में साड़ी के साथ कपड़े में आग लग गई जिसके कारण आग आसपास के इलाकों में फैल गई इधर घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस कर्मी भी पहुंचे और लोगों से इस संबंध में जानकारी ली. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंचती तो एक बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी.