झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्राइवेट स्कूल ने अभिभावक से कहा- जमा करो फीस नहीं तो बच्चे को कर देंगे फेल, एसएसपी से की शिकायत - जामशेदपुर में केरला समाजम स्कूल

जमशेदपुर स्थित केरला समाजम स्कूल के प्रबंधन पर संयुक्त युवा संघ की टीम ने न्यायिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि छात्रों के मोबाइल पर संदेश भेजा गया कि अगर परीक्षा से पहले पूरी फीस जमा नहीं की गई तो छात्रों को फेल कर दिया जाएगा.

FIR registered against Kerala Samajam School in jamshedpur
स्कूल के खिलाफ विरोध करते लोग

By

Published : Oct 7, 2020, 4:32 PM IST

जमशेदपुर: बुधवार को संयुक्त युवा संघ की टीम ने केरला समाजम स्कूल के ऊपर न्यायिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है. इस दौरान टीम के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिल वणन को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है.

वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के कारण झारखंड सरकार ने राज्य के तमाम निजी स्कूलों, छात्रों और शिक्षकों को फीस के लिए दबाब नहीं बनाने का आदेश दिया था. इस दौरान छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए लेकिन जमशेदपुर स्थित केरला समाजम स्कूल के प्रबंधक ने ना सिर्फ सरकारी आदेशों की अवहेलना की बल्कि बच्चों के अभिभावकों को मोबाइल में यह संदेश दिया कि अगर वह पैसे जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें परीक्षा के हर विषय में शून्य अंक दिया जाएगा.

ये भी पढ़े-बाबूलाल मरांडी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 25 सितंबर को हुए थे संक्रमित

इस पर संयुक्त संघ की टीम ने जिले के एसएसपी से मुलाकात कर कहा कि राज्य सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई के नियमों के तहत ये निर्देश जारी किया था कि अभिभावक अपने सहूलियत के अनुसार स्कूल के मासिक फीस को जमा करेंगे. लॉकडाउन के कारण कई अभिभावक नौकरी से भी वंचित हो चुके है लेकिन शहर के केरल समाजम पब्लिक स्कूल ने खुले आम ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों के मोबाइल पर संदेश भेजा गया कि अगर परीक्षा से पहले पूरी फीस जमा नहीं की गई तो छात्रों को परीक्षा में शून्य अंक मिलेगा, यानी कि सीधे तौर पर उन्हें फेल कर दिया जाएगा. संघ ने इसे सीधे तौर पर आपराधिक प्रवृति करार देते हुए उक्त स्कूल प्रबंधन पर न्यायिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details