जमशेदपुरः अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नक्शा विचलन कर बिल्डिंग बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है और बाकायदा इसके लिए एक टीम भी बनायी गयी है जो जगह-जगह निगरानी रख रही है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अलग-अलग क्षेत्र से कई भवन मालिकों को नोटिस के साथ-साथ उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.
इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश शहर में कई भवन मालिकों ने बिना नक्शा के भवन का निर्माण कराया है. जेएनएसी ने वैसे भवन मालिकों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके अलावा टाटा कंपनी के प्रबंधन ने भी इस मामले में शिकायत की है. इन सबको देखते हुए नक्शा विचलन सबंध को लेकर दो टीम बनायी गयी है, जिसमें सिटी मैनेजर और इंजीनियर को रखा गया है जो भवन की जांच करेंगे और अगर नक्शा विचलन कर बिल्डिंग बनी होगी तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.