झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों पर कार्रवाई, 70 लोगों पर FIR - jamshedpur news

जमशेदपुर में नक्शा विचलन कर बिल्डिंग बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीसी ने सूरज कुमार के निर्देश पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है.

FIR  filed against builders for manipulating map in jamshedpur
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति

By

Published : Jan 28, 2021, 1:32 PM IST

जमशेदपुरः अधिसूचित क्षेत्र समिति ने नक्शा विचलन कर बिल्डिंग बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने नक्शा विचलन कर भवन बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है और बाकायदा इसके लिए एक टीम भी बनायी गयी है जो जगह-जगह निगरानी रख रही है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अलग-अलग क्षेत्र से कई भवन मालिकों को नोटिस के साथ-साथ उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.

देखें पूरी खबर

इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि जिले के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश शहर में कई भवन मालिकों ने बिना नक्शा के भवन का निर्माण कराया है. जेएनएसी ने वैसे भवन मालिकों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसके अलावा टाटा कंपनी के प्रबंधन ने भी इस मामले में शिकायत की है. इन सबको देखते हुए नक्शा विचलन सबंध को लेकर दो टीम बनायी गयी है, जिसमें सिटी मैनेजर और इंजीनियर को रखा गया है जो भवन की जांच करेंगे और अगर नक्शा विचलन कर बिल्डिंग बनी होगी तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-जानें कैटरीना कैफ कैसे अपनी जिंदगी जीने की चाहत रखती हैं

उन्होंने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में कार्रवाई के लिए कनीय अभियंता नितेश सिंह, एमकेएल दास, हिमांशु, सोनल सिंह, रवि भारती, जय गुड़िया को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 60-70 भवन मालिकों को चिह्नित कर नोटिस दिया गया है और उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. अगर वह जुर्माना नहीं देंगे तो वैसे भवन मालिकों को एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details