जमशेदपुर: आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास मंगलवार की रात दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर के बाद उनके बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की सूचना मिलते ही आजाद नगर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बता दें कि चेपा पुल के पास मेडिकल संचालक अपनी मेडिकल दुकान बंद कर घर लौट रहा था. उसी वक्त सामने से आ रहे बाइक सवार दो युवक से टक्कर हो गई. जिसके बाद युवक सड़क पर गिर गए. तभी मेडिकल संचालक ने युवकों के इलाज कराने की बात कही.