जमशेदपुरःशहर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एमजीएम (महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज) में शनिवार को कर्मचारियों के बीच तू-तू मैं-मैं होने के बाद बात हाथापाई तक आ पहुंची. एमजीएम कॉलेज में शनिवार को कॉलेज के प्रधान लिपिक विजय मलिक ने एमजीएम कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद के साथ हाथापाई की.
ये भी पढ़ें-धनबाद: रात के अंधेरे में चल रहा था PDS के चावल का कालाबाजारी, ट्रक सहित भारी मात्रा में अनाज जब्त
जानकारी के अनुसार विजय एक अक्टूबर को अपने बेटे की शादी की बात करने देवघर जा रहे थे, तभी दोपहर के वक्त डॉक्टर उपेंद्र कुमार और उनके बीच फोन पर महाविद्यालय में लग रहे वाटर कूलर को लेकर कहासुनी हुई. उपेंद्र ने कहा कि किसके आदेश पर वाटर कूलर लगाने की बात कही गई. विजय ने डॉक्टर को बताया वाटर कूलर लगाने के लिए प्राचार्य ने आदेश दिया है. इसके बाद डॉ उपेंद्र कुमार विजय पर भड़क गए और फोन पर ही उन्हें गंदी-गंदी गालियां देने लगे.
विजय ने बताया कि प्राचार्य और चिकित्सक शिक्षकों के विरुद्ध भी डॉक्टर गंदे शब्दों का प्रयोग कर रहे थे, साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग ने शनिवार को मारपीट का मोड़ ले लिया. वहीं, विजय मलिक ने डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद की भरी सभा में जूता से पिटाई कर दी. इसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से एमजीएम थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है.