जमशेदपुर: स्वच्छता और खुले में शौच की रोकथाम को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर शहर में स्थानीय निकाय जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के बनाए गए शौचालय इन दिनों चर्चा में हैं. आधे से ज्यादा सार्वजनिक शौचालय में ताले लगे हुए हैं. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
शौचालय की स्थिति बदतर
लौहनगरी अपने कॉस्मोपोलिटन लुक की वजह से झारखंड के सबसे व्यवस्थित और सुविधा से लैस शहरों में अवल्ल है. यहां की टाउनशिप में रहने वाले शहरियों को मूलभूत सुविधा टाटा कंपनी की जुस्को और जेएनएसी देती है. खुले में शौच रोकने और स्वच्छता को लेकर बड़े शहरों की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में 12 अत्याधुनिक टॉयलेट स्थानीय निकाय ने लोगों के इस्तेमाल के लिए लगाए गए थे. लेकिन हाल के दिनों में इन शौचालयों में लगे नल, पानी की टंकी, पंखों, यहां तक कि दरवाजे पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. यहां लगे स्वच्छता का संदेश देने वाले बोर्ड को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. महिलाओं के लिए शहर में बनाए गए शौचालय की स्थिति भी बद से बदतर हो चुकी है.
महिलाएं होती है परेशान
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति स्थानीय निकाय के बनाये गए सार्वजनिक शौचालय पुरुष और महिलाओं के लिए एक स्थान पर बनाए गए हैं. जिसके कारण महिलाओं को शौचालय के उपयोग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के प्रमुख बाजार मसलन साकची, बिस्टुपुर, मानगो, टेल्को, डिमना में सुचारू रूप से महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं कि गई है. महिलाओं के लिए शहर के कई स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई है. जिसके कारण महिलाओं को भीड़-भाड़ स्थान पर मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता है. सार्वजनिक शौचालय में लगे सामानों पर भी चोरों की नजर रहती है.
ये भी पढ़े-बिचौलिए धान की खरीदारी में हो रहे हावी, खेत से पहुंच रहा है सीधा रैक पर धान
शौचालय की समस्या को लेकर जेएसएससी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि इसका समाधान कराया जा रहा है और चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई गई है. जमशेदपुर जैसे विकसित टाउनशिप में लोगों की सुविधा के लिए बने टॉयलेट में महिलाओं के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. ऐसे में सरकार को महिलाओं की सुविधा को लेकर खास ध्यान देने की जरूरत है.