जमशेदपुर: बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित धतकीडीह निवासी इंद्र सोनकर और उनके दस वर्षीय बेटे नैतिक सोनकर का शव बुधवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हलूदुबनी रेलवे फाटक के पास मिला. एक साथ दो शव के मिलने से क्षेत्र में डर का माहौल है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
जमशेदपुर: एक साथ पिता-पुत्र की मौत, हलूदुबनी रेलवे फाटक के पास मिला शव
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के हलूदुबनी रेलवे फाटक के पास बुधवार को 2 शव एक साथ मिला. शव की पहचान धतकीडीह निवासी इंद्र सोनकर और उनके दस वर्षीय बेटे नैतिक सोनकर के रूप में हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिता और पुत्र मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित घतकीडीह अपने घर से स्कूटी से निकले थे, जिसके 24 घंटे बीतने के बाद स्थानीय पुलिस ने परिजनों को मौत की सूचना दी. इंद्र अपना घर धतकीडीह छोड़कर सोनारी में किराए के मकान में रहते थें. इंद्र सोनकर की पत्नी की मौत अगस्त में हो गई थी, जिसके कारण पत्नी के परिजन इंद्र को जेल भेजने की धमकी भी दे रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, इंद्र की पत्नी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परिजन इंतजार कर रहे थे. इसी बीच पिता-पुत्र का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला. बुधवार को एक साथ दो शव के मिलने से क्षेत्र में डर का माहौल है. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल पर जांच में जुट चुकी है.
TAGGED:
जमशेदपुर में दो शव बरामद