घाटशिला/जमशेदपुर:विज्ञान और तकनीकी युग में भी अंधविश्वास का बोलबाला है अब भी गांव के लोग भूत-प्रेत जैसी बातों पर विश्वास करते हैं. ऐसा ही एक मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में सामने आया है जहां भूत के डर से एक परिवार ने गांव छोड़ दिया है. इस घटना से गांव के अन्य लोग भी डरे सहमे हैं.
घर छोड़ दूसरे गांव में रहने पहुंचा परिवार
मुसाबनी थाना क्षेत्र के तिलावनी गांव के गुरुदास टुडू का कहना है कि उसके घर में लोगों को करंट का झटका लगता था. जिससे घर के सदस्य बेहोश हो जाते हैं. इससे परिवार वालों के मन में इतना डर समा गया कि वे पूरे परिवार के साथ घर छोड़ कर दूसरे गांव में शिफ्ट हो गए.
करंट के झटके से हो रहे बेहोश
इस संबंध में पड़ोस के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले सुनील टुडू का देहांत हो गया था अंतिम संस्कार ग्रामीणों ने कर दिया था. उसके बाद से परिवार के लोगों को बिजली के झटके महसूस हो रहे थे और वो बेहोश होने लगे. लगातार ऐसे घटना से घर के सदस्यों में दहशत था. जिसके कारण पूरे परिवार के साथ वो दूसरे गांव में बसने चले गए.