जमशेदपुर: महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में फर्जी नामांकन पेपर लेकर पहुंचे लौहनगरी के हिल्ब्यू कॉलोनी के दीपक सिंह को एमजीएम पुलिस ने कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया. कॉलेज के प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दीपक के मोबाइल में फर्जी नामांकन पेपर भी है.
नामांकन का फर्जी कागजात
नामांकन पेपर लेकर उसके साथी अंकित यदुवंशी ने शुभम सिंह नाम के युवक का नामांकन का पता करने के लिए उसे एमजीएम कॉलेज भेजा था. अंकित यदुवंशी ने व्हाट्सएप पर उक्त कागजात भेजा था. नामांकन के फर्जी कागजात पर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एसएन मिश्रा का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर है.