झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

औधोगिक प्रतिष्ठानों में चलाया जाएगा व्यापक जांच अभियान, की जाएगी कंपनी कर्मचारियों की जांच - जमशेदपुर के औधोगिक प्रतिष्ठानों में व्यापक जांच अभियान

जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया है. वहीं, डीसी ने भी इसे गंभीरता से लिया है. इसे ध्यान में रखते हुए जिले में संक्रमण के रोकथाम के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठानों में व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कर्मचारियों की जांच की जाएगी.

Extensive investigation campaign will be conducted in factories in jamshedpur
डीसी रविशंकर शुक्ला

By

Published : Jul 11, 2020, 10:50 AM IST

जमशेदपुरः जिले में कोरोना सक्रमितों की बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन को काफी सजग बनाया है. वहीं, जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. डीसी के निर्देश के आलोक में कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर अगले 2 दिनों तक औद्योगिक प्रतिष्ठानों में व्यापक जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की जांच हो सके.

ये भी पढ़ें-बढ़ते संक्रमण को लेकर हाई कोर्ट सख्त, कहा- जज, मंत्री और अधिकारी सभी कड़ाई से लॉकडाउन का करें पालन

इस संबंध में जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें सुरक्षात्मक उपायों में उपलब्धता की जांच की जाएगी. अपर उपायुक्त, एडीएम लाॅ एडं ऑर्डर, इंसिडेंट कमांडर, फैक्ट्री इंस्पेक्टर, अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की मदद से व्यापक स्तर पर यह जांच अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में उपलब्ध कॉमन फैसिलिटीज की भी जांच की जाएगी. इस अभियान के दौरान कर्मचारी मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर और हैंड वॉश की उपलब्धता की जांच करेंगे.

इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करता है कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर उचित सुरक्षात्मक अपना रहे हैं या नहीं. वहीं, जिन प्रतिष्ठानों को इसका उल्लंघन करते पाए जाएगा उन पर डीएम एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details