जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र की एक युवती ने बिरसा नगर के रहने वाले महेंद्र साहू नाम के युवक पर शादी कर अब मुकरने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने महेंद्र साहू पर दूसरी शादी की तैयारी करने का भी आरोप मढ़ा है.
15 साल से था संबंध
पीड़ित के अनुसार, आरोपी युवक से उसका बीते 15 साल से संबंध हैं. पीड़ित ने बताया कि महेंद्र ने शादी का भरोसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया. महिला का दावा है कि महेंद्र ने उससे 11 नवंबर 2015 को मंदिर में शादी की है और दोनों की शादी की जानकारी महेंद्र के परिवारवालों को भी है. लेकिन शादी के बाद भी वह उसे साथ ले जाने को तैयार नहीं है.