जमशेदपुरः झारखंड में चुनावी तपिश चरम पर है. चुनावी दंगल में छोटे-बड़े सभी प्रत्याशी जमकर पसीना बहा रहे हैं. स्टार प्रचारकों के दौरे से झारखंड का चुनावी आसमान चमक रहा है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा जिस प्रत्याशी की साख दांव पर लगी है वो हैं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि जनता उनकी 5 साल की ईमानदार मेहनत का फल देगी.
ये भी पढ़ेः ईटीवी भारत से हेमंत सोरेन की बेबाक बातचीत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईटीवी भारत से खास बातीचत में तमाम सवालों के बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया. पिछले 5 सालों के कामकाज को जनता किस तरह से देखती है, इस सवाल पर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 5 सालों में प्रदेश को एक स्थिर, भ्रष्टाचार मुक्त, ईमानदार शासन दिया है. जिससे, पहले राज्य की जो खराब छवि बनी थी, वो साफ हुई. जनता उनके काम से संतुष्ट है.
2014 के घोषणा पत्र में किए गए 90 फीसदी वादों को पूरा करने के दावों को विपक्ष सतही बता रहा है. विपक्ष के इस आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र हमारे लिए पवित्र ग्रंथ है. हमने अपने घोषणा पत्र मे किए वादों को सतह पर उतारा. कोई क्या कहता है फर्क नहीं पड़ता, जनता मानती है.
चुनाव में आजसू पार्टी के बदले और कड़े तेवर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पार्टी को अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ने का अधिकार है. आजसू पार्टी भी अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. जनता तय करेगी कौन पार्टी उनकी हितकर है कौन नहीं.
हेमंत सोरेन के इस बात पर कि अगर सरकार के पास उनके खिलाफ सबूत हैं, तो वो उनपर कार्रवाई क्यो नहीं करती, इस सवाल पर सीएम ने कहा कि जनता ने हमें जनादेश बदले की भावना से काम करने के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण विकास के लिए दिया था. जहां तक कार्रवाई की बात है वो कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही है. लेकिन वो यह बात स्वीकार तो करें कि उन्होंने सीएनटी एक्ट का उल्लंघन किया है.