झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः 'एविडेंस बेस्ड होमियोपैथी' पुस्तक का विमोचन, विधायक सरयू राय ने कहा- होमियोपैथी से बेहतर इलाज - प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डाॅ. तपन कुमार चटर्जी

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डाॅ. तपन कुमार चटर्जी की लिखित पुस्तक ‘एविडेंस बेस्ड होमियोपैथी’ का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान में ऐसी रोचक विज्ञान आधारित ये पहली किताब है.

evidence based homeopathy book
एविडेंस बेस्ड होमियोपैथी का विमोचन

By

Published : Oct 15, 2020, 10:08 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 12:10 PM IST

जमशेदपुरःप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डाॅ. तपन कुमार चटर्जी की ओर से चिकित्सीय अनुभव के आधार पर लिखित पुस्तक ‘एविडेंस बेस्ड होमियोपैथी’ का विमोचन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया. पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ. चटर्जी ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान में डाटा डॉक्युमेंटेशन काफी जरूरी है. होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान में ऐसी रोचक विज्ञान आधारित ये पहली किताब है.

होमियोपैथी से रोग का कारगर इलाज
विधायक सरयू राय ने कहा कि आज होमियोपैथी चिकित्सा ने पूरी दुनिया में एक अलग पहचान और विश्वास लोगों के मन में बनाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कई बीमारियां हैं, जिनका इलाज अन्य माध्यम से नहीं हो पाता है, उसका भी इलाज होमियोपैथी के जरिए संभव हो रहा है. होमियोपैथी सिर्फ लक्षण का इलाज नहीं करता बल्कि पूरे रोग का इलाज करता है.

इसे भी पढ़ें-चाकू के बल पर महिला से लूटा मोबाइल, आरोपी को भीड़ ने किया अधमरा

डॉ. चटर्जी की यह एक अनोखी पहल
विधायक ने कहा कि डाॅ. चटर्जी की इस पुस्तक में मरीज को किए जाने वाले चिकित्सा का इतिहास संग्रह कर बहुत अच्छी तरह से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि डॉ. चटर्जी की यह एक अनोखी पहल है, जिसमें उन्होंने अलग-अलग मरीजों के इलाज के क्रम में उन्हें दी जाने वाली दवा और उसके प्रभाव का आंकड़ा इकट्ठा कर एक दस्तावेज तैयार किया गया. यह किताब होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान में रूचि रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक संग्रह की किताब साबित होगी.

होमियोपैथिक चिकित्सा की ओर से मिली सफलता
विधायक सरयू राय ने कहा कि डाॅ. चटर्जी की इस पुस्तक से पता चलता है कि होमियाोपैथी असाध्य रोगों के इलाज में कितनी कारगर है. यह किताब होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान के शोध कार्य के एक नई दृष्टिकोण को उजागार करती है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details