जमशेदपुरःप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डाॅ. तपन कुमार चटर्जी की ओर से चिकित्सीय अनुभव के आधार पर लिखित पुस्तक ‘एविडेंस बेस्ड होमियोपैथी’ का विमोचन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया. पुस्तक के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ. चटर्जी ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान में डाटा डॉक्युमेंटेशन काफी जरूरी है. होमियोपैथिक चिकित्सा विज्ञान में ऐसी रोचक विज्ञान आधारित ये पहली किताब है.
होमियोपैथी से रोग का कारगर इलाज
विधायक सरयू राय ने कहा कि आज होमियोपैथी चिकित्सा ने पूरी दुनिया में एक अलग पहचान और विश्वास लोगों के मन में बनाया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कई बीमारियां हैं, जिनका इलाज अन्य माध्यम से नहीं हो पाता है, उसका भी इलाज होमियोपैथी के जरिए संभव हो रहा है. होमियोपैथी सिर्फ लक्षण का इलाज नहीं करता बल्कि पूरे रोग का इलाज करता है.
इसे भी पढ़ें-चाकू के बल पर महिला से लूटा मोबाइल, आरोपी को भीड़ ने किया अधमरा