जमशेदपुर: कोरोना संकट को लेकर जमशेदपुर के बड़े अपार्टमेंट, शहर के बड़े सोसाइटी और बस्ती को भी लॉकडाउन की तरह ही लॉक कर दिया है. कहीं-कहीं तो बाहर से आने वाले लोगों के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है.
बता दें कि शहर के सोनारी स्थित बेलडीह बस्ती के लोगों ने बस्ती में आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है. यहां तक कि पुलिस प्रशासन को भी बस्ती में प्रवेश करने से पहले पूरी जानकारी देनी पड़ रही है. शहर के सोनारी स्थित 11 फेज में भी बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं डीमना से सटे आस्था ट्विन सिटी के बाहर भी सुरक्षा प्रहरी नियुक्त कर दी गई है ताकि आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके. कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.