झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद लोग बरत रहे हैं एहतियात, गांव से लेकर अपार्टमेंट तक के प्रवेश द्वार बंद - entrance banned due to corona epidemic

कोरोना महामारी को लेकर जमशेदपुर के सभी सोसाइटी, सभी बड़े-बड़े अपार्टमेंट और बस्ती वोले लोग पूरी तरह से एहतियात बरत रहें है. लोगों ने प्रवेश द्वार पर पाबंदी लगा दी है. निगरानी रखने के लिए गार्ड तैनात कर दिए हैं. वहीं, लोग भी लॉकडाउन का पालन कर रहें है.

entrance banned due to corona epidemic in jamshedpur
प्रवेश द्वार पर पाबंदी

By

Published : Apr 8, 2020, 12:34 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना संकट को लेकर जमशेदपुर के बड़े अपार्टमेंट, शहर के बड़े सोसाइटी और बस्ती को भी लॉकडाउन की तरह ही लॉक कर दिया है. कहीं-कहीं तो बाहर से आने वाले लोगों के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. बाहरी लोगों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि शहर के सोनारी स्थित बेलडीह बस्ती के लोगों ने बस्ती में आने जाने का रास्ता बंद कर दिया है. यहां तक कि पुलिस प्रशासन को भी बस्ती में प्रवेश करने से पहले पूरी जानकारी देनी पड़ रही है. शहर के सोनारी स्थित 11 फेज में भी बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं डीमना से सटे आस्था ट्विन सिटी के बाहर भी सुरक्षा प्रहरी नियुक्त कर दी गई है ताकि आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा सके. कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं.

ये भी देखें-कोरोना : 24 घंटे में आए 508 नए केस, 13 और मौतें

लॉकडाउन को लेकर लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक कोरोना का कहर खत्म नहीं होता तब तक बस्ती में कोई भी बाहरी लोगों को बिना पर्याप्त छानबीन के नहीं जाने दिया जाएगा. उनका कहना है कि बस्ती के लोग पूरी तरीके से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और अपनी बस्ती वासियों की सुरक्षा के लिए ही उन्होंने यह कदम उठाना पड़ा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details