जमशेदपुर: अब देश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले युवा घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. जमशेदपुर में टाटा स्टील फाउंडेशन और CII की संयुक्त पहल पर मॉडल कैरियर सेंटर के उद्घाटन के मौके पर एमसीसी एप को लॉन्च किया गया. इस एप के माध्यम से बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- जमशेदपुर में मनरेगा को बनाएंगे भ्रष्टाचार मुक्त, लोकपाल ने कहा-राजनीतिक दबाव में नहीं करेंगे काम
योग्यता के अनुसार मिलेगी नौकरी:टाटा स्टील कार्पोरेट सर्विसेस के वीपी चाणक्य चौधरी ने बताया की पढ़े लिखे बेरोजगार युवा पीढ़ी सही कैरियर के चुनाव के लिए एमसीसी एप पर अपना पूरा डिटेल अपलोड करेंगे. एप के एडमिन आवेदक की योग्यता जांच कर उसके अनुरूप कंपनी का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराएंगे. रोजगार देने की ये पूरी प्रक्रिया निशुल्क होगी. उन्होंने ये भी बताया कि वर्तमान में टाटा स्टील फाउंडेशन दो आईटीआई संचालित कर रही है. झारखंड सरकार से अनुमति मिलने पर और भी आईटीआई सेंटर खोला जाएगा.
16 मॉडल करियर सेंटर की शुरुआत:टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के वीपी चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा स्टील फाउंडेशन और सीआईआई के संयुक्त प्रयास से 16 मॉडल करियर सेंटर की शुरुआत की जा चुकी है. इस नई पहल से युवाओं को अपने मोबाइल पर MCC एप्प डाउनलोड कर आगे की प्रक्रिया करनी होगी और उन्हें रोजगार मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि मॉडल करियर सेंटर विभिन्न कंपनियों और अभ्यर्थियों के बीच समन्वय स्थापित करने का एक बेहतर मंच है. इस प्रक्रिया के जरिये कंपनी अपने आवश्यकता के अनुसार बेहतर स्किल वाले कर्मचारी प्राप्त कर सकती है.
कोरोना के कारण हुई देरी:चाणक्य चौधरी ने बताया कि कोविड के कारण मॉडल कैरियर सेंटर का उदघाटन नही हो पाया था. यह सेंटर पिछले दो वर्षों से काम कर रहा है. जिसके जरिये 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी सेंटर से जुड़े जिनमे अब तक टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, जोमैटो, मानसी, फाइव एस डिजिटल, यस टेक्नो, यूनाइटेड इंफ्राकोर, ऑटोमेक, सोडेक्सो, वाउ मोमोज आदि संगठनों में 300 उम्मीदवारों को सफलतापूर्वक रखा गया है.