जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम के श्यामसुन्दरपुर थाना क्षेत्र की गड़गड़िया गांव में 64 साल के बीमार वृद्ध मनसा राम राणा की बेरहमी से पिटाई के 4 दिन बाद मौत हो गई है. खबर के मुताबिक मनसा राम राणा को गांव के ही रामचंद्र मांडी ने तालाब में शौच करने पर पिटाई की थी. जिसके 4 दिन बाद रविवार को उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: दहेज के लिए बहू को पिलाया जहर, मौत के बाद ससुराल वाले फरार
तालाब में शौच करने पर पीटा
थाना प्रभारी काजल कुमार दुबे के मुताबिक मनसा राम राणा को दस्त कि शिकायत थी, इसी क्रम में वे 19 मई को शौच के लिए गांव के तालाब गए. जिससे नाराज होकर गांव के रामचंद्र मांडी उर्फ रानी ने बीमार व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद रविवार को 64 साल के वृद्ध मनसा राम राणा की मौत हो गई. बताया जाता है की मृतक मनसा राम राणा चाकुलिया के जिरापड़ा के रहने वाले थे और वे अपने बेटी-दामाद के साथ रह रहे थे.
हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई
थाना प्रभारी के अनुसारइस संबंध में मृतक की बड़ी बेटीकाजललता कर्मकार के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना के बाद से अभियुक्त फरार है.