जमशेदपुर: चाकुलिया में स्थित एस आर के डिग्री कॉलेज के छात्रों को एडुकेशन टूर पर पहली बार शहर लाया गया. छात्रों को पद्म श्री जमुना टुडू जमशेदपुर लेकर पहुंची. जहां बच्चों ने एसएसपी अनूप बिरथरे से मुलाकात की.
शैक्षणिक भ्रमण पर जमशेदपुर पहुंचे सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्र, SSP से की मुलाकात - झारखंड समाचार
एस आर के डिग्री कॉलेज के छात्रों को एडुकेशन टूर के तहत पद्द्म श्री जमुना टुडू जमशेदपुर लेकर आई. जहां छात्रों को एसएसपी अनूप बिरथरे से मिलाया गया. इस दौरान छात्रों को फिल्म सुपर 30 भी दिखाई गई.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि छोटी जगह में पढ़ने वाले छात्र खुद को कामजोर न समझें. उनमें भी काबिलियत है, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा जमुना टुडू का यह कार्य सराहनीय है. साथ ही एसएसपी ने बताया कि बच्चों ने उनसे बातचीत के दौरान कामयाबी को लेकर कई सवाल पूछे. जिसका उन्होंने सरलता से जवाब दिया, जिससे छात्र संतुष्ट दिखाई दिए.
जमुना टुडू ने बताया कि छात्रों को खास तौर पर फिल्म सुपर 30 दिखाने और वरीय अधिकारियों से मिलवाने के लिए शहर लाया गया. उन्होंने कहा कि फिल्म सुपर 30 देखकर बच्चों को प्रेरणा मिलेगी. बता दें कि फिल्म की कहानी बिहार के शिक्षक आनंद की कहानी है. जिसमें वो किस तरह गरीब छात्रों को पढ़ाकर उन्हें आइआइटी जैसी परीक्षा की तैयारी करवाते हैं.