जमशेदपुरःपुर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग पूरे राज्य में विभागीय राजस्व संग्रहण में प्रथम स्थान पर है. इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि राज्य की ओर से निर्धारित वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ 35 फीसदी राजस्व का संग्रहण अब तक किया जा चुका है. वहीं, मासिक लक्ष्य जो 14 करोड़ निर्धारित है, उसमें भी अगस्त महीने में 65.14 प्रतिशत राजस्व संग्रहण किया गया है.
जिला परिवहन विभाग पूरे राज्य में राजस्व संग्रहण में अव्वल, डीसी ने कहा- राजस्व संग्रहण में आगे भी वृद्धि अपेक्षित - पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग
पुर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग पूरे राज्य में विभागीय राजस्व संग्रहण में प्रथम स्थान पर है. इस मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने परिवहन विभाग के राजस्व ग्राम में पूरे राज्य में अव्वल रहने पर प्रसन्नता जाहिर की है और कहा कि राजस्व संग्रहण में आगे भी वृद्धि अपेक्षित है.
![जिला परिवहन विभाग पूरे राज्य में राजस्व संग्रहण में अव्वल, डीसी ने कहा- राजस्व संग्रहण में आगे भी वृद्धि अपेक्षित East Singhbhum Transport Department ranked first in departmental revenue collection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:20:53:1602420653-jh-eas-01-dto-rajsaw-sangrahan-avb-jh10004-11102020154225-1110f-01366-428.jpg)
ये भी पढ़ें-झारखंड में आठ इंस्पेक्टर सहित 13 पुलिस अफसरों का तबादला
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि उनका प्रयास है कि राज्य के निर्धारित लक्ष्य का 68% राजस्व संग्रहण किया जाए और इसके लिए विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी प्रयासरत हैं. वहीं, उपायुक्त सूरज कुमार ने परिवहन विभाग के राजस्व ग्राम में पूरे राज्य में अव्वल रहने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि राजस्व संग्रहण में आगे भी वृद्धि अपेक्षित है. उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी और कर्मचारी तत्परता से राजस्व संग्रहण में अपना कर्मठ प्रयास करते रहे और राज्य में हमेशा प्रथम स्थान में रहे.